पत्नी ने मायके जाने की जिद की ताे पति ने गला घोटकर हत्या की

पत्नी ने मायके जाने की जिद की ताे पति ने गला घोटकर हत्या की

Avinash

मंदिर हसौद के नारा में मायका जाने की जिद करने पर पति ने 19 वर्षीय पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी है। युवती कई दिनों से पति से मायके जाने के लिए जिद कर रही रही थी, लेकिन पति उसे छोड़ना नहीं चाहता था। इसी बात पर उनके बीच विवाद हाे गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हत्या का खुलासा हुआ। इसके बाद पुलिस ने बुधवार को हत्या का केस दर्ज कर पति को गिरफ्तार कर लिया। मंदिर हसौद टीआई ने बताया कि हेमलता वर्मा (19) की डेढ़ साल पहले नारा के होरीलाल वर्मा से शादी हुई थी। होरीलाल खेती करता है। शादी के बाद से दोनों के बीच अक्सर विवाद होता था। होरीलाल हेमलता के साथ मारपीट करता था। इसलिए हेमलता अपने मायके जाना चाहती थी। 9 दिसंबर की सुबह हेमलता ने मायके जाने की बात कही। इसी बात पर उनके बीच विवाद हुआ। होरीलाल ने मारपीट की और गुस्से में हेमलता का गला घोट दिया। हेमलता की मौत हो गई।
होरीलाल के माता-पिता मजदूरी करने गए थे। वह उनके पास गया और बोला कि हेमलता उठ नहीं रही है। वह जवाब भी नहीं दे रही है। होरीलाल के माता-पिता काम छोड़कर हड़बड़ाते हुए घर आए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38azCg2
https://ift.tt/3aiiaIZ
To Top