
सरिया में बदमाशों ने परिजन के साथ बाइक से लड़की देखने गए युवक की बाइक छीन ली। बीच रास्ते पर रोक कर तीन बदमाशों ने युवक की आंख में मिर्ची पाउडर डालकर उसकी बाइक छीन ली।
कारीगांठी निवासी मनबोध श्रीवास गेरवानी के एक रोलिंग मिल में सुपरवाइजर है। वह शुक्रवार सुबह रिश्तेदारों के साथ लड़की देखने के लिए गया था।
उसके साथ अशोक श्रीवास भी गया। शाम को वापस लौटते वक्त लगभग साढ़े सात बजे विश्वासपुर मोड़ के पास तीन युवकों ने दोनों को चलती बाइक से पीछे से कॉलर को पकड़ कर रुकवाया। तीन युवकों ने मनबोध और अशोक से रुपए मांगे। रुपए नहीं होने की बात कही तो आंख में मिर्च पाउडर फेंक दिया।
आंख जलने लगी तो मनबोध ने बाइक रोकी और नीचे उतरा। बाइक सवार बदमाश उसकी बाइक लेकर चंद्रपुर की तरफ भाग निकले। सरिया पुलिस ने तीन अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3qQogGy
https://ift.tt/3a9Rv11