मेंसुरेशन साइकिल पर धिति फाउंडेशन ने किया जागरूक

मेंसुरेशन साइकिल पर धिति फाउंडेशन ने किया जागरूक

Avinash

धिति फाउंडेशन ने उद्यम एक वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया। इसमें मेंसुरेशन साइकिल (मासिक धर्म) के प्रति जागरूक किया। इस विषय संबंधित विभिन्न कार्यक्रमों का प्रदर्शन किया। अतिथियों ने मासिक धर्म पर जानकारी दी और महिला सशक्तिकरण पर विचार रखे।

फाउंडेशन के पदाधिकारियों ने बताया कि मेंसुरेशन साइकिल एक ऐसा विषय है जिसके बारे में न लोग कुछ कहना चाहते और न ही कुछ बताना चाहते है। इस बारे में कहने पर जनमानस को शर्म आती है या वो आज भी झिझक के साये में हैं।

धिति फाउंडेशन ने इस पर प्रकाश डालते हुए लोगों को जागरूक किया। लखीराम अग्रवाल स्मृति सभागृह में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत आरती पांडेय, रश्मि बुधिया, प्रिया मिश्रा, निगम आयुक्त प्रभाकर पांडेय, कलीम खान, आधारशिला विद्यालय के अजय श्रीवास्तव, रोहनदीप ने दीप प्रज्जवलित कर की। इस जागरूकता कार्यक्रम सफल बनाने में फाउंडेशन के स्वयंसेवकों ने योगदान दिया। संस्था की वेबसाइट शुरू की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Dhiti Foundation made aware on Mensuration Cycle


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3ptH251
https://ift.tt/3rDa9oc
To Top