
खरसिया में शुक्रवार की देर रात को ढाबे में युवकों ने भोजन नहीं देने पर ढाबे में तोड़फोड़ करने वाले चार आरोपियों के खिलाफ खरसिया पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। भेलवाडीह का राकेश कुमार यादव शोभा राइस मिल के सामने आरजे होटल फैमिली ढाबा चलाता है।
शुक्रवार की रात 10.30 बजे पुरानी बस्ती निवासी राहुल राठौर, फैजान खान, अजय ठाकुर, विकास यादव ढाबे पहुंचे और खाना देने के लिए कहा। जब ढाबा संचालक ने भोजन खत्म होने की बात कही तो पैसे की मांग करते हुए मारपीट व तोड़फोड़ की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3a5Fgmj
https://ift.tt/2KldHdC