
विधानसभा के शीतकालीन सत्र में किसानों की आत्महत्या, धान खरीदी में अव्यवस्था, कोरोना से लोगों की मौत, कानून व्यवस्था जैसे मुद्दों पर जोरदार हंगामे के आसार हैं। सत्ता पक्ष के सदस्य भी केंद्र सरकार के कृषि बिल और किसानों के आंदोलन को लेकर भाजपा पर हमला कर सकते हैं। सोमवार से शुरू हो रहे सात दिन के शीत सत्र के पहले दिन ही दिन भाजपा किसान व धान खरीदी के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लाने की तैयारी में है।
सत्र के पहले दिन चार दिवंगत पूर्व विधायकों को श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके बाद प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू की जाएगी। हालांकि किसानों की आत्महत्या और धान खरीदी में अव्यवस्था के मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव लाकर चर्चा की मांग करेगी। इन मुद्दों पर भाजपा लगातार हमलावर रही है। अब सदन में सरकार से जवाब मांगेगी। इसके लिए भाजपा विधायक दल की बैठक दस दिन पहले ही कर ली गई थी। इसमें प्रदेश स्तरीय मुद्दों के अलावा स्थानीय मुद्दों को भी उठाने के लिए विधायकों को अलग से तैयारी करने कहा गया था। इसके अलावा दुष्कर्म, अपहरण, लूट, चाकूबाजी जैसे कानून व्यवस्था के मुद्दों को लेकर भी सवाल किया जाएगा। इस बार विधायकों ने 961 सवाल लगाए हैं। इनमें 505 तारांकित और 456 अतारांकित प्रश्न शामिल हैं। इसके अलावा बड़ी संख्या में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव भी लगाए गए हैं।
पहली बार विधानसभा उपाध्यक्ष करेंगे संचालन
राज्य बनने के बाद पहली बार विधानसभा उपाध्यक्ष पूरे सत्र का संचालन करेंगे। दरअसल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत 15 दिसंबर को कोरोना पॉजिटिव हो गए। इसके बाद उन्हें 14 दिन क्वारेंटाइन रहना होगा। इस दौरान वे सदन नहीं आ पाएंगे, इसलिए विधानसभा उपाध्यक्ष मनोज मंडावी और सभापति तालिका के सदस्य कार्यवाही का संचालन करेंगे। हालांकि इस बात की चर्चा थी कि 24 दिसंबर तक सत्र की कार्यवाही पूरी कर ली जाएगी, लेकिन 23 दिसंबर को सीएम भूपेश बघेल के बिहार दौरे को लेकर अब कहा जा रहा है कि सत्र आगे भी जारी रहेगी।
2500 करोड़ से ज्यादा का अनुपूरक बजट भी
राज्य सरकार इस सत्र में 2500 करोड़ का अनुपूरक बजट लाने की तैयारी में है। कोरोना के बाद बने हालात को देखते हुए अनुपूरक बजट लाने की चर्चा है। कर्ज की सीमा बढ़ाने के लिए भी सरकार संशोधन विधेयक ला रही है। इस बार दस संशोधन विधेयक पेश किए जाएंगे। अब तक 7 विधेयकों की सूचना विस को भेज दी गई है।
कांग्रेस विधायक दल की बैठक आज शाम
सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में सोमवार शाम 7 बजे सीएम हाउस में कांग्रेस विधायक दल की बैठक होगी। इसमें विपक्ष के आरोपों का तगड़ा जवाब देने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। इसके लिए विधायकों की जिम्मेदारियां तय की जाएंगी। खासकर किसानों के हित में राज्य सरकार ने जो बड़ी योजनाएं शुरू की हैं, उस पर अच्छे वक्ताओं को बोलने के लिए जिम्मेदारी दी जाएगी। विधायकों को सीनियर मंत्री भी टिप्स देंगे।
नगरनार प्लांट के लिए संकल्प लाए सरकार: जोगी
जोगी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने राज्य सरकार से नगरनार इस्पात संयंत्र के डीमर्जर के खिलाफ संकल्प लाने की मांंग की है। साथ ही, यह भी कहा है कि डीमर्जर के केंद्रीय आदेश के खिलाफ संकल्प पत्र नही लाती है, तो उनकी पार्टी अशासकीय संकल्प पत्र लाएगी और बस्तर की अस्मिता की लड़ाई अंतिम तक लड़ने का बीड़ा उठाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2KCJUgN
https://ift.tt/2LYgFWB