पीएम अब किसानों के साथ भी जुमलेबाजी करने लगे

पीएम अब किसानों के साथ भी जुमलेबाजी करने लगे

Avinash

प्रदेश कांग्रेस के संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार को भ्रम है कि किसानों को बरगलाया, बहकाया और धमकाया जा सकता है। यही वजह है कि पीएम नरेंद्र मोदी अब किसानों के साथ भी जुमलेबाजी पर उतर आए हैं। प्रदेश में रमन सिंह भी किसानों को लेकर इसी मुगालते का शिकार थे। छत्तीसगढ़ के किसानों ने भाजपा और रमन सिंह का भ्रम 2018 के विधानसभा चुनावों में दूर कर दिया। जल्द ही मोदी सरकार के इस मुगालते तो भी देश के किसान दूर कर देंगे।

प्रधानमंत्री की किसानों को केरल में आंदोलन की सलाह उनकी हताशा और निराशा का सबूत है। सच्चाई यह है कि 2014 के चुनाव में लागत मूल्य का डेढ़ गुना समर्थन मूल्य देने और 2019 चुनाव में किसान सम्मान निधि 6000 सलाना जमा करने का वादा देकर किसानों को बहकाया गया।

भाजपा नेताओं ने वोट लेने के लिए किसानों के साथ-साथ आम आदमी को भी झूठे सपने दिखाकर बहकाया है। त्रिवेदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार ने किसानों की कर्ज माफी, 2500 रुपए धान का दाम जैसे क्रांतिकारी फैसले लिए हैं। यह भाजपा को बर्दाश्त नहीं हो रहा है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2WTnIBL
https://ift.tt/2WNx3LK
To Top