कहा- कुरीतियों को छोड़कर आगे बढ़े, यही बाबा की सीख

कहा- कुरीतियों को छोड़कर आगे बढ़े, यही बाबा की सीख

Avinash

सतगुरु सतनाम सेवा समिति गुरु घासीदास नगर विश्व बैंक कॉलोनी, भिलाई-3 में गुरु घासीदास जयंती समारोह का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि केबिनेट मंत्री व समाज के धर्मगुरु रूद्र कुमार ने समाज को बाबा के संदेशों को आत्मसात करने और मानव-मानव में कोई भेद न करने और उनके बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने सतनाम भवन में अहाता निर्माण के लिए 10 लाख और युवाओं के लिए जिम का सामान देने की घोषणा की।

घासीदास नगर विश्व बैंक कॉलोनी में 30 सालों से रहने वाले लोगों को आज भी पट्टा रजिस्ट्री या एलॉटमेंट नहीं होने पर उन्होंने कहा है कि जल्द इसे पूरा कराएंगे। पूर्व राज्यसभा सांसद डॉ. भूषण लाल जांगड़े ने कहा कि बाबा ने समाज की कुरीतियों और बुराइयों को दूर कर सतमार्ग में चलने का संदेश दिया है, उसे हम सबको पूरा करना चाहिए।

समाज को संगठित होकर इस क्षेत्र में कार्य करना चाहिए। समाज के संरक्षक राजमहंल गुलशन ढिंढे,सेल एसटी-एससी फेडरेशन के अध्यक्ष सुनील रामटेके, सीता साहू, निगम सभापति विजय जैन, अपर्णा दासगुप्ता आदि उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
समाज के पदाधिकारियों ने मंत्री व धर्मगुरु का स्वागत व अभिनंदन किया।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3nTAwUD
https://ift.tt/3hj8jEg
To Top