चौबे कॉलोनी में कारोबारी परिवार की महिला से मंगलवार शाम 7.30 बजे लूट हो गई। महिला इवनिंग वाॅक से घर लौट रही थी। वह घर के करीब पहुंची थी कि पीछे से बाइक पर दो लुटेरे आए। बाइक में पीछे बैठे युवक ने महिला के हाथ पर झपट्टा मारा और उनकी कीमती मोबाइल फोन छीन लिया। उसके बाद वे तेजी से बाइक लेकर रामनगर अंडरब्रिज की ओर भाग गए। महिला ने मदद के लिए आवाज लगाई। आस पड़ोस वाले घरों से बाहर आ गए। वहां भीड़ इकट्ठा हो गई। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सरस्वती नगर पुलिस कुछ ही देर में मौके पर पहुंची। आसपास जांच की लेकिन लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला। पुलिस ने कारोबारी परिवार की महिला शोभा अग्रवाल की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। उस इलाके में जहां भी कैमरे लगे हैं, उसके फुटेज चेक किए जा रहे हैं। पुलिस ने प्रारंभिक पूछताछ के बाद बताया कि चौबे कॉलोनी में स्टील कारोबारी का मकान है। उनके परिवार की महिला शोभा अग्रवाल राेज शाम को इवनिंग वॉक पर निकली हैं। बुधवार को भी वे शाम 7.30 बजे टहलकर वापस घर आ रही थीं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mmK60Z
https://ift.tt/3aiiaIZ