दसवीं-बारहवीं पूरक की कॉपियां इस बार घर में ही जांचेंगे मूल्यांकनकर्ता

दसवीं-बारहवीं पूरक की कॉपियां इस बार घर में ही जांचेंगे मूल्यांकनकर्ता

Avinash

दसवीं-बारहवीं पूरक परीक्षा की कापियों का मूल्यांकन शिक्षक घर से ही करेंगे। मूल्यांकनकर्ताओं के पास आंसरशीट भेजने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। मूल्यांकन जल्द शुरू होने से संभावना है कि पूरक के नतीजे जनवरी के पहले सप्ताह तक जारी हो सकते हैं। पूरक परीक्षा में इस बार करीब 80 हजार छात्र शामिल हुए हैं।
कोरोना काल में पूरक परीक्षा का आयोजन पहले की तरह ही केंद्र में हो रहा है। दसवीं पूरक की परीक्षा खत्म हो चुकी है। जबकि बारहवीं की परीक्षा 15 दिसंबर को खत्म होगी। इस बीच माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) से दसवीं के साथ ही बारहवीं की कापियों के मूल्यांकन के लिए मूल्यांकनकर्ताओं के पास कापियां भेजी जा रही है। इसकी शुरुआत गुरुवार से हुई। शिक्षाविदों का कहना है कि दसवीं की पूरी परीक्षा खत्म हो चुकी है। जबकि बारहवीं में कुछ ही पेपर बचे हैं, इसमें भी छात्रों की संख्या अधिक नहीं है। जैसे ही बारहवीं की सभी परीक्षाएं खत्म होगी उसके साथ ही बचे हुए विषयों की आंसरशीट भी मूल्यांकनकर्ताओं के पास भेज दी जाएगी। अफसरों का कहना है कि संभावना है कि पूरक की कापियों का मूल्यांकन 25 दिसंबर तक पूरा हो जाएगा। इसके बाद रिजल्ट तैयार किया जाएगा। इसमें कुछ दिन लग सकते हैं। इसलिए यह माना जा रहा है कि जनवरी के पहले सप्ताह तक रिजल्ट जारी हो सकते हैं।

अगली कक्षा में एडमिशन का अवसर इस बार नहीं
कोरोना संक्रमण का असर परीक्षाओं पर भी पड़ा। इसकी वजह से ही माशिमं की पूरक देर से आयोजित हुई। दसवीं-बारहवीं की मुख्य परीक्षा मार्च में ही शुरू हुई। लेकिन कोरोना की वजह से फिर परीक्षाएं स्थगित की गई। बाद में बचे हुए कुछ विषयों की केंद्र में परीक्षा नहीं हुई। आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर इन विषयों में नंबर दिए गए। इसके बाद जून में नतीजे जारी हुए। फिर पुनर्गणना व पुनर्मूल्यांकन की प्रक्रिया चली। संभावना थी कि इसके बाद जुलाई-अगस्त में पूरक परीक्षा का आयोजन होगा। लेकिन इसमें भी देरी हुई। 28 नवंबर से यह परीक्षा शुरू हुई। इस बीच कॉलेजों में प्रवेश की प्रक्रिया खत्म हो चुकी है। इसलिए पूरक परीक्षा पास होने पर भी अगली कक्षा में उन्हें इस बार एडमिशन के लिए अवसर मिलने की संभावना कम है। पिछले बरसों में पूरक परीक्षा का आयोजन पहले होता था। इसलिए पास करने वाले छात्रों को सीटें खाली रहने की स्थिति में अगली कक्षा में प्रवेश के लिए अवसर मिल जाता था। इस बार सीटें खाली है लेकिन तारीख खत्म हाे चुकी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
फाइल फोटो।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VZK7wW
https://ift.tt/387YMMr
To Top