पीसीसी मुख्यालय सहित पूरे प्रदेश में आज कांग्रेसियों ने पार्टी का स्थापना दिवस मनाया। राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने तिरंगा फहराया। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू सहित अनेक नेताओं ने महात्मा गांधी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। सीएम बघेल ने पार्टी के झंडे के साथ अपनी सेल्फी भी ली।
सीएम ने कहा कि देश की सेवा में कांग्रेस सदैव आगे रही है।त्याग और बलिदान हमारी विचारधारा और शांति, सदभाव-भाईचारा हमारी परंपरा है। आज के मौके अपने विचार धारण को कायम रखने की शपथ लें। इस अवसर पर मरकाम ने अपने संबोधन में पार्टी के 136 साल पुराने इतिहास की जानकारी रखी।
कार्यक्रम में सांसद छाया वर्मा, विधायक गुलाब कमरो, कुलदीप जुनेजा, पूर्व सांसद करुणा शुक्ला, कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल, उपाध्यक्ष गिरीश देवांगन, शैलेश नितिन त्रिवेदी, महामंत्री संगठन चंद्रशेखर शुक्ला, वरिष्ठ कांग्रेस राजेन्द्र तिवारी, सुभाष धुप्पड़, रमेश वल्र्यानी, दीपक कुमार दुबे, कन्हैया लाल अग्रवाल, प्रवक्ता घनश्याम राजू तिवारी, विकास तिवारी, संचार विभाग सदस्य नितिन भंसाली, मोहन लाल निषाद, अमित श्रीवास्तव, विचार विभाग अध्यक्ष हसन खान समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mRz6cd
https://ift.tt/38GtCMn