महिला की बेटी का कॉल प्रेमी ने किया रिसीव प्रेमिका ने जड़ा थप्पड़, प्रेमी ने कर दी थी हत्या

महिला की बेटी का कॉल प्रेमी ने किया रिसीव प्रेमिका ने जड़ा थप्पड़, प्रेमी ने कर दी थी हत्या

Avinash

सूरजपुर जिले के खडगवा पुलिस चौकी इलाके के केरता शक्कर कारखाना के पास जिस महिला की लाश मिली थी, उसकी हत्या उसके प्रेमी ने ही किया था। यह खुलासा पुलिस ने घटना के तीन दिन बाद किया हैं और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

एसपी राजेश कुकरेजा ने बताया कि मानपुर निवासी पविता तिग्गा 40 वर्ष 24 दिसम्बर की सुबह घर में बताकर निकली कि वह गन्ना काटने केरता जा रहीं है और शाम को वापस घर नहीं लौटी थी, दूसरे दिन सुबह उसकी लाश मिली थी।

दबी जुबान में कुछ लोगों ने पुलिस को बताया कि महिला का प्रेम संबंध पम्पापुर निवासी देवसिंह गोड़ 40 वर्ष से है। इस पर उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो देवसिंह ने कहा कि वह गांव के एक व्यक्ति के मोबाइल से महिला को फोन कर बुलाया था, इसके बाद वह उसे घर लेकर आया था और दोनों के बीच संबंध स्थापित हुआ, इसके बाद महिला चली गई।

इसके आगे के बारे में जब पुलिस को पता चला कि गांव के दशरू पनिका के घर दोनों ने जाकर शराब पी थी। जब इसके बारे में पुलिस को पता चला तो उसने बताया कि शराब पीने के दौरान शाम को चार बजे के करीब महिला के मोबाइल पर उसकी बेटी का फोन आया तो उसने रिसीव किया और हैलो बोलकर फोन काल कट कर दिया था।

इसके बाद शाम को वह उसे नशे में पहुंचाने उसके घर जा रहा था उसी दौरान वह खेत में गिर गई, इसके बाद महिला ने कहा कि उसने उसका फोन क्यों रिसीव किया था, घर में उनके संबंधों के बारे में पता चल जाएगा। महिला ने इस पर उसे तमाचा जड़ दिया, इससे वह गुस्से में आकर उसे जमीन पर पटक दिया और छाती में लात मारकर बेहोश कर दिया। इसके बाद महिला की मौत हो गई और वह फरार हो गया था। महिला के पति की पहले मौत हो चुकी है। आरोपी को कई वर्षों से उससे प्रेम संबंध चल रहा था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/34RC227
https://ift.tt/38GtCMn
To Top