टाटीबंध चौराहे ओडिशा के गांजा तस्करों का रैकेट पकड़ा गया। तीन तस्कर लग्जरी कार में गांजे की खेप लेकर दुर्ग की ओर से जा रहे थे। चेकिंग में पकड़े जाने के बाद उन्होंने पुलिस को झांसा देने की कोशिश की। जल्दबाजी का हवाला देकर नाकेबंदी को पार करने के प्रयास किए। उनकी गतिविधियों से पुलिस अफसरों को शक हो गया। उनकी गाड़ी की जांच करवायी गई। उसमें 21 किलो गांजा मिला।
तस्करों ने गांजा पिछली सीट में छिपाकर रखा मिला था। आमानाका पुलिस को पिछले कुछ दिनों से लगातार सूचना मिल रही थी कि ओडिशा के गांजा तस्करों का गिरोह दुर्ग और आस-पास के इलाकों में नशा सप्लाई कर रहा है। पुलिस ने जांच के लिए रिंग रोड में टाटीबंध के पास नाकेबंदी की। वहां से गुजरने वाली हर गाड़ी की जांच की जा रही थी। इसी बीच तस्करों की कार वहां से गुजरी। गाड़ी रोककर पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो आरोपियों ने कहा कि वे बेहद जल्दी में हैं। पुलिस उन्हें परेशान न करे, जरूरी काम से दुर्ग जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए कार की चेकिंग की तो तीन बोरियों में गांजा भरा मिला। कार में सवार महासमुंद के सूर्यकांत नाग, ओडिशा के बलांगीर जिले का उमेश मनहीरा, कांकेर के धीरेंद्र मिश्रा को गिरफ्तार कर लिया गया। इनमें गिरफ्तार एक आरोपी विधायक का करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है। आरोपी कुछ रिश्तेदार पुलिस अफसर भी हैं।
इसी तरह सायबर सेल की टीम को सूचना मिली कि आरंग में एक व्यक्ति स्विफ्ट कार में गांजा की बिक्री कर रहा है। जांच के दौरान इस कार की पहचान के बाद रुकवाने की कोशिश की गई तो कार में सवार ने स्पीड और तेज कर दी। पुलिस ने उसका पीछा किया और नयापारा रोड ओडका रेलवे फाटक के पास पकड़ लिया। कार में सवार व्यक्ति छपरा बिहार का रहने वाला प्रभात कुमार सिंह है। पुलिस ने उसकी कार एमएच 03 जे 8319 को भी जब्त कर लिया है। कार से 28 किलो गांजा मिला।
मध्यप्रदेश से फिर पहुंची अवैध शराब
शहर में मध्यप्रदेश, झारखंड की अवैध शराब की सप्लाई लगातार जारी है। पुलिस की सख्ती के बावजूद तस्कर अवैध शराब की बिक्री कर रहे हैं। पुलिस को सूचना मिली कि सीजी 04 एचए 4919 कार में अवैध शराब की सप्लाई की जा रही है। पुलिस ने इस कार को डूमरतराई थोक बाजार रोड पर रोका तो उसमें 198 लीटर शराब मिली। शराब की कीमत साढ़े 6 लाख के करीब है। 22 पेटी शराब में गोवा के साथ ही अलग-अलग ब्रांड की शराब भी मौजूद थी। कार में बैठे वैशाली नगर दुर्ग के विनय बिसेन, सिद्धार्थ सोनकुंवर, संजय कुमार और आरंग के कमलनारायण साहू को गिरफ्तार कर लिया गया।