सरगुजा में हिन्दुओं कि आस्था से खिलवाड़... अब यहाँ तोड़ी गई हनुमान मंदिर कि प्रतिमा...

सरगुजा में हिन्दुओं कि आस्था से खिलवाड़... अब यहाँ तोड़ी गई हनुमान मंदिर कि प्रतिमा...


@धीरज सिंह//सरगुजा।।
सरगुजा में घुनघुटा (खरा) नदी के किनारे हिन्दुओं के देवता श्री हनुमानजी के मंदिर कि स्थापना कि गई थी जिसमें क्षेत्र के सभी हिन्दु पुजा पाठ करते हैं तथा उक्त श्री हनुमानजी मंदिर हिन्दुओं के आस्था का केन्द्र है। इस मंदिर में हनुमानजी कि मुर्ति को किसी आसामाजिक तत्वों के द्वारा खण्डित कर दिया गया है जिससे हिन्दुओं के आस्था को धार्मिक चोट पहुंची है। 

बीते कुछ समय से हिन्दुओं के आस्था के प्रति छत्तीसगढ़ में इस तरह कि कई घटनाऐं घटित हो चुकि हैं, जो कि निन्दनीय और घोर अपराधिक है। इस तरह धार्मिक मुर्ति को खण्डित कर असामाजिक तत्वों के द्वारा घोर अपराध किया गया है।
मामले कि शिकायत दर्ज कराते हुए थाना प्रभारी दरिमा, से निवेदन किया गया है कि उक्त मंदिर के हनुमानजी कि मुर्ति को खण्डित करने वाले अपराधियों पर कठोर कार्यवाही किया जावे जिससे भविष्य में किसी के धार्मिक आस्थाओं के प्रति खेलवाड़ ना किया जा सके। साथ ही हिन्दू युवा मंच द्वारा यह भी कहा गया है कि अगर इस मामले में अपराधिक कार्य के लिए असामाजिक तत्वों के प्रति प्रशासन ने कठोर कदम नहीं उठाये तो विभिन्न हिन्दु संगठनों के द्वारा उग्र आंदोलन भी किया जायेगा। 

इस घटना पर जब और जानकारी के लिए सीएनबी लाईव न्यूज़ के प्रतिनीधी ने थाना प्रभारी से फोन पर सम्पर्क किया तो उनका कहा की किसी विक्षिप्त ने ये सब किया है। 

To Top