गोण्डाहूर में चलाया गया यातायात जागरुकता अभियान...

गोण्डाहूर में चलाया गया यातायात जागरुकता अभियान...

@पीयूष साहू//बालोद।। 
देश हित और समाज के प्रति रचनात्मक व सकारात्मक कार्य करने वाली सेवाभावी  राष्ट्रीय संगठन छात्र युवा परिवार के संयोजक नागेश यदु के दिशा निर्देश पर प्रसंजीत सरकार के मार्गदर्शन में अध्यक्ष नीलकमल बाड़ाई के नेतृत्व में  छात्र युवा मंच के परिवार यातायात जागरुकता अभियान चलाया!

भारत सरकार परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय दिशा निर्देश मे गोंडाहुर थाने के TI के उपस्थिति में यातायात जागरुकता अभियान चलाया गया है!
वाहन चालकों व आमजनो को यातायात जागरुक करते पामप्लेट के सहारे यातायात नियमों को समझा, हेलमेट की अनिवार्यता, शराब पीकर वाहन न चालाये, वाहन चालाते समय मोबाइल का प्रयोग ना करें, यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया और सावधानी बरतने की सलाह दी गई हैं!
छात्र युवा मंच ने गॉव 49 50 51 52 53 54 मे जाके पामप्लेट बाटा ताकि लोगों के अंदर जागरूकता पैदा हो पाए, 1 दिसम्बर के दोपहर को गोंडाहुर मे पैदल रैली निकाली गई और लोगों को जागरुक करने का प्रयास किया गया। 

इस अभियान में पुलिस थाना गोंडाहूर के थाना प्रभारी के साथ थाने के जवान ने भी पूरा साथ दिये है, तथा छात्र युवा मंच के सदस्य सिया मिस्त्री, सपना मिस्त्री, किंकर मिस्त्री, शूभम राय, जयंत राय, सनोजीत, अयन, सम्पत, का सहयोग रहा। 

To Top