टाउनशिप में खाली पड़े भवन का होगा व्यवसायिक उपयोग, मिलेगा लाइसेंस...

टाउनशिप में खाली पड़े भवन का होगा व्यवसायिक उपयोग, मिलेगा लाइसेंस...

Avinash

सेल अपनी माली हालत सुधारने के लिए फाइन सॉरी स्क्रैप बेचने के साथ-साथ बीएसपी सहित विभिन्न इकाइयों के टाउनशिप में खाली भवनों को व्यवसायिक उपयोग के लिए लाइसेंस पद्धति पर देने जा रहा है। सभी ईकाइयों से ऐसे भवनों की जानकारी मांगी है। सेल पर वर्तमान में 50 हजार करोड़ से अधिक का कर्ज है। लॉकडाउन खुलने के बाद स्टील मार्केट में बूम आया है, लेकिन करीब 2 वर्षों से मार्केट की स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से सेल की माली हालत भी गड़बड़ाई हुई है। जिसके बाद सेल प्रबंधन ने आय बढ़ाने के लिए दूसरे विकल्पों पर एक्शन लेना शुरू कर दिया। वर्षों से आयरन और खदान में जमा फाइंस के साथ-साथ संयंत्रों में जमा स्क्रैप भेजने की प्रक्रिया तो पहले ही शुरू की जा चुकी है।

बीस अगस्त को सेल बोर्ड की बैठक में लिया गया था निर्णय
20 अगस्त को सेल बोर्ड की बैठक हुई थी। जिसमें निर्णय लिया गया कि संयंत्रों में जमा स्क्रैप के साथ-साथ टाउनशिप में खाली भवनों को व्यवसायिक इस्तेमाल के लिए लाइसेंस पद्धति पर दिया जाएगा। इसके लिए सभी इकाइयों से जानकारी मंगवाई गई है। इसके बाद उन्हें लाइसेंस जारी करने की प्रक्रिया शुरू होगी।

बीएसपी की टाउनशिप में 10 से अधिक भवन खाली पड़े हुए हैं
बीएसपी टाउनशिप में 10 से अधिक खाली भवन है, जिनमें पूर्व में स्कूल, हेल्थ सेंटर, नर्सिंग हॉस्टल, मेंटेनेंस ऑफिस संचालित होते रहे हैं। इनका संचालन बंद किए जाने के बाद से भवन खाली है और देखरेख नहीं होने से जर्जर होते जा रहे हैं। रात होते ही इन भवनों में असामाजिक तत्व जमना शुरू हो जाते हैं।

स्कूल भवनों को किराए पर देने का हो चुका प्रयास
बीएसपी के शिक्षा विभाग में शिक्षकों की नई भर्ती नहीं होने से ज्यादातर विषयों को पढ़ाने के लिए शिक्षक ही नहीं रह गए। ऐसे में धीरे धीरे एक-एक कर स्कूलों को बंद करना पड़ा। प्रबंधन ने निजी संस्थानों से संपर्क कर स्कूल खुलवाने का प्रयास किया लेकिन योजना परवान नहीं चढ़ पाई।



To Top