गुरुवार को जिले में 113 नए कोरोना संक्रमित मिले। नए संक्रमितों के साथ पॉजिटिव लोगों की संख्या 19 हजार 418 हो गई है। गुरुवार को 2469 संभावित लोगों की जांच की गई। 24 घंटों में 2 लोगों की कोरोना के कारण मौत हुई। मृतकों की संख्या बढ़कर 243 पहुंच गई है। एक मृतक पुलिसलाइन का 51 वर्षीय व्यक्ति है जिनकी मौत रायपुर के अस्पताल में हुई। दूसरा सारंगढ़ निवासी 62 वर्ष का व्यक्ति था जो मेकाहारा में इलाज के दौरान संक्रमण से हार गया। उसे गंभीर स्थिति में 13 दिन पहले भर्ती किया गया था ।
अक्टूबर में जहां 6740 संक्रमितों में 72 लोगों की जान गई थी वहीं नवंबर में 5070 पॉजिटिव में से 94 व्यक्तियों की मौत हुई है। अक्टूबर के मुकाबले नवंबर में मृत्यु दर 0.7 फीसदी बढ़ी है। दिसंबर के तीन दिनों में अब तक 6 मौत हुई है। मौत का रफ्तार धीमी होने पर स्वास्थ्य विभाग के साथ ही मेडिकल कॉलेज के डॉक्टरों को राहत मिली है। अस्पतालों से 43 और होम आइसोलेशन से 86 कुल मिला 129 लोग संक्रमण को मात देकर डिस्चार्ज हुए है।
अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1547 हो गई है। डॉक्टरों का कहना है कि पहले संक्रमण बढ़ने और देरी से इलाज कराने के कारण मौत भी ज्यादा हुई थी। अभी ज्यादा जांच और कम संक्रमण होने से आगे मृत्यु दर में भी कमी आएगी ।
113 संक्रमित, 2 ने गंवाई जान... जिले में कोरोना के 19 हजार 418 मामले...
December 04, 2020
Tags
Share to other apps