बिल्हा में बैनर पर सीएम व कृषि मंत्री की फोटो नहीं होने पर विवाद...

बिल्हा में बैनर पर सीएम व कृषि मंत्री की फोटो नहीं होने पर विवाद...

Avinash

बिल्हा जनपद में कृषि विभाग ने किसानों के लिए केंद्र सरकार की ‘आत्मा योजना” के नाम से एक संगोष्ठी का आयोजन किया, जिसमें प्रतिभाशाली एवं चयनित किसानों को सरकार की तरफ से कृषि उपकरणों का वितरण किया जाना था । लेकिन इस कार्यक्रम के दौरान विवाद खड़ा हो गया। विवाद इस बात को लेकर हुआ कि मंच पर जो बैनर लगाया था उसमें ना तो मुख्यमंत्री की फोटो थी और ना ही किसी मंत्री की।

इसी बात को लेकर गहमागहमी बनने से नए बैनर में मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री की फोटो लगकर आने के करीब 5 घंटे बाद कार्यक्रम शुरू हो सका। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिल्हा विधायक और नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक थे, पर सरकारी कार्यक्रम होते हुए भी अधिकारियों द्वारा मंच पर मुख्यमंत्री और न ही कृषि मंत्री का कोई फोटो लगाई गई थी। मामले की जानकारी कांग्रेस नेता राजेन्द्र शुक्ला को पता चली कि सरकारी मद से आयोजित कार्यक्रम का अधिकारी राजनीतिकरण कर रहे हैं, इसे उन्होंने राज्य शासन की नीतियों व मुख्यमंत्री और उनकी सरकार का अपमान बताया।

उन्होंने कहा कि किसानों के लिए भूपेश सरकार ने अनेक योजनाओं का पिटारा खोल रखा है, पर उसका श्रेय विपक्षी पार्टी को देकर अधिकारी जनता को दिग्भ्रमित कर रहे हैं। उन्होंनेे कहा कि बिल्हा विधायक और नेता प्रतिपक्ष का सम्मान है, वो कार्यक्रम के अतिथि बने,अपने हाथों से सामग्री बांटे पर मंच पर मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री का फोटो लगाएं, सरकार के प्रतिनिधियों को सम्मान दें यही हमारी मांग है।

बिल्हा अनुविभागीय अधिकारी अखिलेश साहू के प्रयास से अंत में मंच पर मुख्यमंत्री व कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे की फोटो वाला बैनर लगाए जाने पर राजेन्द्र शुक्ला सहित कांग्रेसी शांत हुए। बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने मंच से बिल्हा क्षेत्र के किसानों को बीज व कृषि यंत्रों का वितरण किया। वहीं राजेन्द्र शुक्ला ने क्षेत्र के कांग्रेसी जनप्रतिनिधियों के साथ अलग से बिल्हा क्षेत्र के किसानों को बीज व कृषि यंत्र वितरित किया। इस मामले में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी ने कहा इसकी शिकायत जिला प्रशासन के साथ ही प्रदेश शासन व राज्य के कृषि मंत्री से की जाएगी।



To Top