शहर में बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों के खिलाफ अचानक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। इस बार चौक-चौराहों पर न तो बेरीकेड लगाकर रोका जा रहा है और न ही रेड सिग्नल में ठहरने वाले बाइक सवारों को पकड़ा जा रहा है। चौराहों पर लगे खुफिया कैमरे से फोटो खींचकर सीधे चालान उनके घरों में भेजा रहा है। चौराहों से गुजरने के बमुश्किल 15 मिनट बाद ही मोबाइल पर मैसेज आ रहा है कि आपने फलां चौराहे से गुजरते हुए हेलमेट नहीं पहना है। पिछले 15 दिनों में 16 सौ से ज्यादा चालान जारी किए जा चुके हैं। इनमें कुछ लोगों के घरों में पहुंच चुके हैं और कुछ धीरे-धीरे पहुंच रहे हैं।
मोबाइल पर एकाएक मैसेज आने से लोग हैरान रह जा रहे हैं कि ये हो क्या रहा है। ट्रैफिक पुलिस घर भेजे जा रहे चालान के साथ बाइक सवार की फोटो भी भेज रही है, ताकि कोई विवाद न कर सके कि उसने ट्रैफिक नियम नहीं तोड़ा है। कैमरे से कार्रवाई की सबसे बड़ी वजह कोरोना बतायी जा रही है। पुलिस के अनुसार कोरोना के कारण अब चौक-चौराहों पर गाड़ियों को रोककर कार्रवाई बंद कर दी है। चालान के लिए आईटीएमएस के तहत लगे कैमरों की मदद ली जा रही है। गाड़ी के नंबर से जानकारी निकालकर मोबाइल पर ई-चालान भेजा जा रहा हैं। डीएसपी सतीश ठाकुर ने बताया कि राज्य सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में एक्सीडेंट को रोकने के लिए कार्रवाई का आदेश दिया था। परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर ने हेलमेट को लेकर सख्त अभियान चलाने का निर्देश दिया है। ताकि सड़क हादसे में होने वाली मृत्यु दर को कम किया जा सके। उसके बाद से पुलिस ने हेलमेट को लेकर कार्रवाई शुरू की है।
शास्त्री चौक व भगत सिंह चौक पर सबसे ज्यादा पुलिस की सख्ती
ट्रैफिक पुलिस अभी शहर के 6 मुख्य चौराहों पर हेलमेट को लेकर हाईटेक कार्रवाई कर रही है। इसमें सबसे ज्यादा ई-चालान शास्त्री चौक पर किया जा रहा है। इस चौक से गुजरने वाले 423 बाइक-मोपेड वालों को ई-चालान भेजा गया है। दूसरे नंबर पर भगत सिंह (एसआरपी) चाैक है, जहां 336 लोगों को ई-चालान किया गया। इसके अलावा कलेक्टोरेट चाैक, केनाल चाैक (बस स्टैंड पंडरी), तेलीबांधा और आमापारा चौक पर कैमरे से ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के फोटो खींचकर चालान भेजा जा रहा है।
तीन सवारी पर भी नजर
बिना हेलमेट के अलावा चौराहे पर सिग्नल तोड़ने वाले, स्टॉप लाइन, जेब्रा क्रॉसिंग पर गाड़ियां खड़ी होने पर और तीन सवारी व नो पार्किंग पर भी कार्रवाई की जा रही है। इस तरह से ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले 200 लोगों को अलग-अलग ई-चालान भेजा जा रहा है। पुलिस ने अपनी टीम आईटीएमएस में लगा दी है। लोगों के घरों की जगह अब मोबाइल पर मैसेज और वाट्सएप पर चलान भेजा जा रहा है। घरों पर ही ई-चालान की कापी भेजी जा रही है। दरवाजा के बाहर भी नोटिस चस्पा की जा रही है।
12 चौक में अगले महीने से
अगले महीने से 12 अन्य चौक पर कैमरे से फुटेज निकालकर कार्रवाई की जाएगी। इसमें फाफाडीह, अंबेडकर अस्पताल चौक, ग्लोबल चौक देवेंद्र नगर, शंकर नगर चौक, लोधीपारा अवंति बाई चौक, कालीबाड़ी, अश्वनी नगर और आश्रम तिराहा समेत एक-दो और चौक शामिल हैं।