@रायपुर//सीएनबी लाईव।।
छत्तीसगढ़ प्रदेश एनएसयूआई द्वारा नया सोशल मीडिया सयोंजक - सह सयोजक की नियुक्ति कि गयी है, जिसमें प्रदेश भर में अलग अलग संभाग बना कर जिला सयोंजक का कमान दिया गया है। वही छत्तीसगढ़ के ह्रदय राजधानी रायपुर से भी तीन मजबूत युवा छात्र व्यक्तियों को उनके लगन, उत्साह व मजबूती से काम को देखते हुए जिला सयोंजक नियुक्त किया गया है।
जिसमे सोशल मीडिया में चर्चित रहने वाले पुनेशवर लहरे को भी रायपुर जिला सयोजक बनाया गया है। यह नियुक्ति राष्ट्रीय सयोजक एसएम छ.ग प्रभारी अनुज सिह जी, प्रदेश चेयरमैन एसएम अर्पित सिह, प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, जिला अध्यक्ष अमित शर्मा, प्रदेश सचिव हेमंत पाल के द्वारा किया गया है।
आपको बता दे कि पुनेशवर लहरे युवाओं में काफी चर्चित व तेज व्यक्ति है, वे लगातार एनएसयूआई के टीम के साथ हमेशा सराहनीय कार्य करते आए हैं। और संगठन को नई ऊँचाई की ओर बढ़ाने के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं। उनका स्वभाव भी नर्म, विन्रम सबके प्रति प्रिय है।
पुनेश्वर लहरे ने हमारे संवाददाता से बात करते हुए कहा कि "मैं आज जो भी मुकाम में हूं उसका श्रेय मेरे नेता, मार्गदर्शक व परिवार को जाता है जो बिना आप सब के मैं कुछ भी नहीं हुँ तथा एनएसयूआई ने जो पद प्रतिष्ठा मुझे दिया है उसके लिए सहृदय धन्यवाद के साथ साथ ही इस नेतित्व के लिए प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा, एसएम चेयरमैन अर्पित सिह, जिला अध्यक्ष अमित शर्मा और विशेष मार्गदर्शक के लिए हेमंत पाल, पुष्पेंद्र धुर्व का हृदय से आभार व्यक्त करता हूं, साथ ही मैं अपने पद के दायित्व को समझते हुए बखूबी से निभाने व पूर्ण मन से निर्वहन करने का प्रयास करूंगा, तथा जनता के विकास के लिए सदैव तत्पर रहूंगा, साथ ही संगठन की ओर से दी गई जिम्मेदारी को हमेशा पूरा करूँगा।"