जंगलपुर में गत दिनों बैलगाड़ी से अपनी दुल्हन को ले जाने वाला दूल्हा धोखेबाज निकला। 9 दिसंबर को जंगलपुर में विवाह संपन्न हुआ था। विवाह के बाद एक नए मामले का खुलासा रविवार को हुआ। शहीद के परिवार वधु पक्ष को पता चला कि अमेरिका में काम करने वाला दूल्हा शैलेंद्र साहू पहले से शादीशुदा है। उसके दो बच्चे भी हैं। इस मामले की शिकायत के बाद डोंगरगांव पुलिस ने पति शैलेंद्र साहू, उसके पिता हीरालाल साहू, सास हेमवती साहू और जेठ घनश्याम साहू को गिरफ्तार कर लिया है। इनके खिलाफ आईपीसी की धारा 498 ए और 418 का मामला दर्ज किया गया था। विवेचना के बाद पुलिस ने इस मामले में आईपीसी की धारा 494, 376, 420, 34 भी जोड़ दिया है। सभी आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
क्षेत्र के ग्राम जंगलपुर में हुए इस विवाह की चर्चा इसी बात को लेकर रही कि दूल्हे की बारात बैलगाड़ी में निकली थी। अर्जुनी से जंगलपुर तक 11 बैलगाड़ियों में सवार होकर बाराती पहुंचे थे। लेकिन वधु पक्ष ने रविवार की रात वर पक्ष पर धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत करते हुए मामला दर्ज करवाया।
वधु पक्ष का आरोप है कि शैलेंद्र पहले से ही शादीशुदा है और दो बच्चों का पिता भी है। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने सास, ससुर व जेठ को भी हिरासत में लिया है। चारों को जेल भेज दिया गया है।
2017 में अमेरिकी मूल की महिला से कर चुका है विवाह
अर्जुनी निवासी आरोपी शैलेन्द्र साहू वर्ष 2017 में अमेरिका मूल की महिला के साथ विवाह किया था। इसका विवाह प्रमाण पत्र भी पीड़िता ने पुलिस को दिया है। विवेचना के दौरान पीड़िता का डॉक्टरी परीक्षण कराया गया। विवेचना पर आरोपीगणों के खिलाफ धाराएं बढ़ाई गईं।