ज्वेलर्स को झांसा देकर दुकान से सोने की चेन की चोरी करने वाले माँ और बेटा हुए गिरफ्तार...

ज्वेलर्स को झांसा देकर दुकान से सोने की चेन की चोरी करने वाले माँ और बेटा हुए गिरफ्तार...

Avinash

ज्वेलर्स की दुकान से सोने की चेन चोरी करने वाले नेहरु नगर निवासी मां-बेटे को दुर्ग कोतवाली पुलिस ने शुक्रवार को पकड़ लिया है। आरोपियों ने चेने को दूसरे व्यक्ति को सौंप दिया है। उनकी निशानदेही पर पुलिस चेन बरामद करने में लगाई गई है।

पुलिस ने गुरुवार को जवाहर चौक निवासी अनिल सुराना की शिकायत पर धारा 380 के तहत केस दर्ज किया था। टीआई राजेश बागड़े ने बताया कि घटना 16 दिसंबर शाम करीब 5 बजे की है। मां-बेटे सराफा व्यवसायी के पहुंचे और 60 हजार रुपए कीमत की सोने की चेन दिखाने लगे।

इसी बातचीत के काउंटर से 42 हजार कीमत की सोने की चेन चोरी कर ले गए। स्टॉक मिलान करने पर चोरी की घटना का पता चला। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया।



To Top