रासेयो एवं यूनिसेफ के माध्यम से स्वयंसेवक चला रहे ब्लू ब्रिगेड अभियान... ग्रामीण बच्चों को दे रहे शिक्षा...

रासेयो एवं यूनिसेफ के माध्यम से स्वयंसेवक चला रहे ब्लू ब्रिगेड अभियान... ग्रामीण बच्चों को दे रहे शिक्षा...

@विनोद कुमार//पटना।।
राष्ट्रीय सेवा योजना छ.ग. और यूनिसेफ के संयुक्त तत्वाधान में प्रायोजित कार्यक्रम ब्लू ब्रिगेड अभियान के तहत पं. ज्वाला प्रसाद उपाध्याय शासकीय महाविद्यालय पटना के रासेयो इकाई के स्वयंसेवकों द्वारा डॉ. अनिल सिन्हा कार्यक्रम समन्वयक संत गहिरा गुरु विश्वविद्यालय अंबिकापुर के निर्देशन, प्रो. एमसी हिमधर जिला संगठक  एवं डॉ. आईएल देवांगन प्राचार्य के मार्गदर्शन व प्रो. एस.एस. राजवाड़े कार्यक्रम अधिकारी के नेतृत्व में अक्टूबर महीने से ब्लू ब्रिगेड कार्यक्रम चलाया जा रहा है। 
जिसके अंतर्गत स्वयंसेवक अपने-अपने गांव में कोविड-19 के कारण जहां सारे स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र बंद है। ऐसे में सीख मित्र के रुप में कार्य करते हुए गांव, मोहल्ले के बच्चों को शिक्षा से जोड़कर अध्यापन कार्य कराते हुए उन्हें कहानी, कविता, गीत, पेंटिंग, खेलकूद सिखाते हुए गुड टच-बैड टच की जानकारी देते हुए उनके साथ होने वाले शारीरिक और मानसिक आघात, शारीरिक शोषण, बच्चों की पिटाई, उपयुक्त भोजन एवं सुरक्षा प्रदान नहीं करना, यौन शोषण करना इन जैसी घटनाओं को लेकर भी स्वयंसेवक बच्चों को जागरूक कर रहे हैं। बच्चों के साथ हो रहे अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक बिहारी लाल साहू ने बच्चों को बताया कि अगर कोई आपको अनुचित ढंग से छूता हो तो उसे रोकें और मदद के लिए जोर से चिल्लाएं और उस स्थान की तरफ भागें जो सुरक्षित हो या अन्य लोग हो और आप जिन पर भरोसा करते हैं उसे बताएं यानि माता-पिता दादा-दादी शिक्षक आदि को इसके बारे में बताएं और ऐसी घटनाओं को अनदेखा ना करें। तुरंत ही चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर 1098 पर कॉल कर सहायता प्रदान कर सकते हैं। 
इसके साथ उनके पोषण आहार के बारे में बताया। गर्भवती महिलाओं को उनके टीकाकरण और उत्तम पोषण आहार तथा स्वास्थ्य विषय पर जानकारी देते हुए जागरूक कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में ब्लू ब्रिगेड के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक बिहारी लाल साहू, सीमा कुशवाहा, रनिया, आंचल कुशवाहा, आराधना, सरिता, रीना सहित अन्य सक्रिय हैं। उक्त कार्यक्रम हेतु डॉ. समरेंद्र सिंह राज्य रासेयो अधिकारी, डॉ. अनिल सिन्हा विश्वविद्यालय समन्वयक, प्रो. एमसी हिमधर जिला संगठक, डॉ.आईएल देवांगन प्राचार्य, प्रो. एस.एस. राजवाड़े कार्यक्रम अधिकारी, डॉ. बरखा सिंह, रोहित साहू, दुर्गावती राजवाड़े एवं समस्त महाविद्यालय परिवार तथा स्वयंसेवकों द्वारा उत्साहवर्धन किया जा रहा है।

To Top