यहाँ कोरोना से एक की मौत, 98 नए कोरोना मरीज मिले, एक्टिव केस बढ़े...

यहाँ कोरोना से एक की मौत, 98 नए कोरोना मरीज मिले, एक्टिव केस बढ़े...

Avinash


जिले में मंगलवार एक दिसंबर की शुरूआत में ही एक कोरोना संक्रमित की मौत हो गई। वहीं 98 नए कोरोना पॉजिटिव मिले। इस तरह जिले में अब तक कोरोना से 514 लोगों की मौत हो चुकी। कोरोना से अब तक कुल 19307 लोग संक्रमित हुए हैं। दिसंबर महीने को देखते हुए जिला स्वास्थ्य विभाग ने एड्स दिवस पर लोगों को जागरूकता रैली निकाली और शामिल लोगों को कोरोना काल में होने वाले खतरे से अवगत कराया। कोरोना से नवंबर महीने में 56 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 3296 लोग कोरोना पॉजिटिव निकले थे।
सर्द मौसम को देखते हुए विभाग ने लोगों से अपील की है कि सर्दी, खांसी और बुखार की शिकायत होते ही वे अपने नजदीकी फीवर क्लीनिकों में जाकर कोरोना जांच जरूर करवाएं। मोबाइल टीम भी कई इलाके में घूम रही है वहां भी कोरोना टेस्ट करवा सकते हैं।

To Top