ट्रैफिक से राहत देने 70 साल पुराना महावीर स्तूप प्रतीक हटाया...

ट्रैफिक से राहत देने 70 साल पुराना महावीर स्तूप प्रतीक हटाया...

Avinash

कोतवाली थाने की नई बिल्डिंग तैयार होने के बाद चौक को नए सिरे से व्यवस्थित करने और ट्रैफिक को स्मूद करने के लिए कोतवाली चौक स्थित 70 साल पुराना महावीर स्तूप को चौराहे के किनारे किया गया।

जैन समाज के लोगों की सहमति के बाद नगर निगम ने सोमवार देर शाम स्तूप हटाने कार्रवाई शुरू कि है। महापौर एजाज ढेबर ने समाज के लोगों को आश्वस्त किया है कि स्तूप को उपयुक्त स्थल व्यवस्थित किया जाएगा। रविवार को महापौर एजाज ढेबर ने चेंबर के अध्यक्ष जैन जितेंद्र बरलोटा सहित जैन समाज के लोगों को स्तूप स्थानांतरण के लिए निरीक्षण करने बुलाया था।



To Top