कृषि विभाग द्वारा कुआकोंडा में सोमवार को दन्तेवाड़ा विधायक देवती कर्मा , जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा के हाथों 97 किसानों को कृषि उपकरण सहित उद्यानिकी विभाग द्वारा किसानों को बीज वितरण करवाया गया।
लोन वर्रा टू अभियान के तहत समर्पण करने वाले कटेकल्याण ब्लाक के महाराकरका के 6 समर्पित नक्सलियों को 48 बकरियां भी दी गई। एसडीएम प्रकाश कुमार भारद्वाज ने बताया इन समर्पित नक्सलियों को बकरी व मुर्गी पालन के लिए प्रक्षिक्षण भी दिया गया है, महाराकरका के बचे हुए अन्य समर्पित नक्सलियों को सरकार की योजना के तहत मुर्गी पालन योजना से जोड़ा जा रहा है जिसके लिए शेड निर्माण करवाया जा रहा है। कृषि यंत्रों में 31 पंप , 5 चाप कटर, 25 पंखा का वितरण किया गया। विधायक द्वारा 61 समुदायिक पट्टे का वितरण तो 3 व्यक्तिगत पट्टे भी कुआकोंडा कृषि शिविर में वितरित किये गए।
निर्माण कार्यों का भी हुआ भूमिपूजन
गढ़मिरी में 7 लाख की सीसी सड़क सहित कुआकोंडा ब्लाक के ही मैलावाड़ा में 3 लाख 75 हजार की सीसी सड़क, टिकनपाल में 11 लाख की पुलिया व 5 लाख की लागत से बनने वाली नाली निर्माण का भूमिपूजन विधायक द्वारा किया गया। शिविर में किसानों को सामन बांटने कुआकोंडा जनपद अध्यक्ष सहित सभी जनपद सदस्य सरपंच सहित कंग्रेस जिला उपाध्यक्ष शिवशंकर चौहान, भास्कर राठौर सहित कृषि विभाग जनपद वेटनरी के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।