राजस्व पटवारी संघ की अनिश्चितकालीन हड़ताल सोमवार से शुरू हो गई है। इसके पहले 2 से 13 दिसंबर तक पटवारियों ने काली पट्टी बांधकर काम किया। सोमवार से शुरू हुई अनिश्चितकालीन हड़ताल के दौरान पटवारी संघ के सदस्य जिला मुख्यालय के आंवराभाटा दुर्गा मंच में डटे रहे। पटवारी संघ के सदस्यों ने बताया कि 10 सूत्रीय मांगों को पूरा करने लगातार मांग की जा रही है। इसके बाद भी निराकरण नहीं हुआ। ऐसे में हड़ताल पर जाने बाध्य होना पड़ा।
इधर नारायणपुर में भी पटवारी हड़ताल पर बैठे हैं। इस दौरान जिला पटवारी संघ अध्यक्ष सुशीला धुरू ने बताया कि जिले के पटवारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर बैठे हुए हैं। इस अवसर पर बृजेश तिवारी, मनीष नेताम, हुमेश सोम, हरीश पात्र, शिखा झा, भारती नाग, कीर्ति रावटे सहित अन्य पटवारी हड़ताल स्थल पर मौजूद थे।
जानिए... पटवारी संघ की ये हैं 10 सूत्रीय मांगें
- भुइयां की समस्या एवं समाधान।
- वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति
- बिना विभागीय जांच के एफआईआर दर्ज न हो।
- फिक्स टीए।
- स्टेशनरी भत्ता में बढ़ोतरी
- नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नक्सल भत्ता ।
- मुख्यालय में निवास की बाध्यता समाप्त हो।
- अतिरिक्त हल्का के लिए मूल वेतन का 50% दिया जाए
- वेतन विसंगति दूर किया जाए ।
- ज़िले के साल 2010 बैच के पटवारियों का समयमान को अनावश्यक रूप से लंबित रखने वाले सम्बन्धित शाखा के कर्मचारियों पर उचित कार्यवाही।