जश्न-पार्टियों के कारण हेल्थ सिस्टम अलर्ट, एक दिन में 500 मरीज आए तो तुरंत खुलेंगे 3 सेंटर...

जश्न-पार्टियों के कारण हेल्थ सिस्टम अलर्ट, एक दिन में 500 मरीज आए तो तुरंत खुलेंगे 3 सेंटर...

Avinash

नए साल के जश्न-पार्टियां, मेलजोल और आवाजाही को ध्यान में रखते हुए प्रशासन ने एहतियातन तीन कोरोना केयर सेंटरों को शुरू करने की तैयारी कर ली है। शहर में जांच के दौरान जिस दिन भी 500 या ज्यादा मरीज मिलेंगे, तीनों केयर सेंटर उसी दिन से खोल दिए जाएंगे। इन तीन सेंटरों में कुल 900 बिस्तर हैं। तीनों को ही एलर्ट कर दिया गया है। इनमें से लालपुर और प्रयास गुढियारी के दो सेंटर अभी भी चालू हैं। लालपुर में 100 बिस्तर ऑक्सीजन की सुविधा वाले हैं, वहीं प्रयास गुढियारी का 400 बिस्तर वाला सेंटर हल्के लक्षण वाले मरीजों के लिए है। आयुष विवि में 400 बिस्तरों वाले कोविड सेंटर को भी चालू करने की तैयारी शुरू कर दी गई है।
हेल्थ अफसरों को मुताबिक रविवार देर शाम तक की स्थिति में लालपुर कोविड केयर सेंटर में सौ बिस्तरों में से केवल 38 मरीज हैं। प्रयास गुढियारी के हल्के लक्षण वाले मरीजों केयर सेंटर में चार सौ बिस्तर में से केवल 21 मरीज ही है। आयुर्वेदिक कॉलेज का केयर सेंटर फिलहाल बंद रखा है। यानी यहां पूरे चार सौ बेड खाली है। एम्स रायपुर में 174 और डॉक्टर अंबेडकर में करीब 70 मरीज उपचार रत हैं। रायपुर में साढ़े छह हजार से ज्यादा एक्टिव मरीजों में से ज्यादातर घर में ही इलाज करवा रहे हैं। इससे भी अस्पताल और सेंटर में बीते कुछ महीनों से लगातार पेशेंट कम रहते आ रहे हैं।

अस्पतालों में खाली बिस्तरों से समझें स्थिति
कोविड केयर सेंटर भर्ती क्षमता खाली
लालपुर 38 100 62
प्रयास गुढियारी 21 400 379
आयुर्वेदिक कॉलेज (बंद) 00 400 400
एम्स 174 500 326
डॉ. अंबेडकर अस्पताल 74 500 426



शादी के सीजन में बढ़े मरीज
दिवाली के बाद मरीजों की संख्या घटी। लेकिन शादी के सीजन में फिर से रायपुर में कोरोना मामले बढ़ने लगे। हेल्थ विभाग ने कुछ कोविड केयर सेंटर इसलिए भी बंद नहीं किए क्योंकि जिनके घरों में होम आइसोलेशन की सुविधा नहीं है, उन्हें जरूरत पड़ने पर शिफ्ट किया जा सके। प्रतिदिन 200 से अधिक की औसत से रायपुर में दिसंबर के 26 दिनों में 5000 से अधिक पॉजिटिव मिले हैं।

"मरीजों की संख्या पर नजर है। 500 से ज्यादा मरीज होने की स्थिति में कोविड केयर सेंटर फिर से चालू किए जाएंगे।"
-डॉ. मीरा बघेल, सीएमएचओ, रायपुर

"रायपुर में होम आइसोलेशन सफल रहा है। इसीलिए घरों में फोन के जरिए तुरंत सुविधाओं पहुंचाने पर ज्यादा फोकस है।"
-केदार पटेल, सहायक नोडल अधिकारी-कॉल सेंटर



To Top