अंबिकापुर हड़ताल में शामिल पटवारी का मोबाइल ले उड़े चोर... धारा 379 के तहत अपराध दर्ज...

अंबिकापुर हड़ताल में शामिल पटवारी का मोबाइल ले उड़े चोर... धारा 379 के तहत अपराध दर्ज...

@अम्बिकापुर//सीएनबी लाईव।।
सत्तीपारा निवासी पटवारी गोपाल सोनी आ. स्व. रामसुंदर सोनी 22 दिसम्बर को पटवारी संघ द्वारा किए जा रहे हड़ताल में शामिल होने कलेक्ट्रेड शाखा बैंक के सामने पण्डाल में गया था। हड़ताल में बैठने के दौरान अज्ञात चोरों ने पटवारी गोपाल सोनी की लगभग 28 हजार कीमत के मोबाइल को पार कर दिया। 

काफी खोजबीन के बाद जब मोबाइल का कहीं पता नहीं चला तो गत दिन घटना की रिपोर्ट कोवताली में दर्ज कराई। रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोर के विरूद्ध धारा 379 के तहत अपराध दर्ज किया है।


To Top