अब 31 जनवरी तक कोरबा से यशवंतपुर चलेगी ट्रेन...

अब 31 जनवरी तक कोरबा से यशवंतपुर चलेगी ट्रेन...

Avinash
रेल यात्रियों की सुविधाओं एवं मांग को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने यशवंतपुर-कोरबा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन की अवधि में विस्तार किया है। यह ट्रेन अब 31 जनवरी तक रूट पर दौड़ेगी। पहले इस ट्रेन की सुविधा सिर्फ 27 दिसंबर तक अनुमति दी गई थी। यह ट्रेन यशवंतपुर–कोरबा साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को और यशवंतपुर से 29 जनवरी तक चलेगी। इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी कोरबा–यशवंतपुर साप्ताहिक पूजा स्पेशल ट्रेन प्रत्येक रविवार को कोरबा से 31 जनवरी तक चलाई जाएगी।
To Top