@धीरज सिंह//सरगुजा।।
हिंदुत्व के ध्वजवाहक बजरंग बली के अनन्य भक्त भाजयुमों के यसस्वी प्रदेशाध्यक्ष श्री अमित साहू जी के प्रथम सरगुजा आगमन पर आज बाइक रैली निकालकर व जय स्तम्भ चौक पर युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं के साथ गदा भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया।
भाजयुमो प्रदेशाध्यक्ष अमित साहू जी,वरिष्ठ भाजपा नेता श्री मेजर अनिल सिंह जी,भाजपा के यसस्वी जिलाध्यक्ष श्री ललन प्रताप सिंह जी के उपस्थिति में मेरे अनन्य मित्र युवक कांग्रेस के नेता अमित पांडेय ने अपने 25 साथियों के साथ आज संकल्प भवन में भाजपा की सदस्य्ता ग्रहण की।