रायपुर में 228 समेत प्रदेश में 1134 मरीज, 17 माैतें भी, यूके से लौटे 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव...

रायपुर में 228 समेत प्रदेश में 1134 मरीज, 17 माैतें भी, यूके से लौटे 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव...

Avinash

प्रदेश में मंगलवार को रायपुर में 228 समेत प्रदेश में कोरोना के 1134 नए मरीज मिले हैं। कोरोना से 17 लोगों की मौत भी हुई है। यूके से लौटे 2 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। अब तक 65 में 53 का सैंपल लिया गया है। इनमें छह की रिपोर्ट पॉजिटिव व 44 की रिपोर्ट निगेटिव है। तीन की रिपोर्ट बाकी है। प्रदेश में कोरोना के लिहाज से दिसंबर राहत देने वाला है। विशेषज्ञों की माने तो इस बार पूरे प्रदेश में महज 5 से 6 दिन कड़ाके की ठंड पड़ी। इस कारण भी कोरोना के केस नहीं बढ़े। 1 से 29 दिसंबर तक प्रदेश में 2000 से कम मरीज मिले। राजधानी में भी 17 दिसंबर को छाेड़कर पूरे महीने 300 से कम मरीज मिले। डॉक्टरों के अनुसार लक्षण के बाद भी लोग कोरोना की जांच नहीं करा रहे हैं और गंभीर स्थिति में अस्पताल पहुंच रहे हैं।



To Top