
प्रदेश के उत्तरी पर्वतीय इलाकों में सुबह ओस का बर्फ के रूप में जमना जारी है, इधर मौसम विशेषज्ञों का पूर्वानुमान है कि इस साल राजधानी सहित पूरे प्रदेश में फरवरी तक अच्छी ठंड पड़ने वाली है। दीर्घकालिक पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश में दिसंबर से फरवरी तक रात का औसत तापमान सामान्य से 1 डिग्री कम रहने वाला है। इस वजह से फरवरी ही नहीं, मार्च के शुरू में भी रात में ठंड महसूस होगी।
ठंड वाले महीनों का औसत तापमान
- दिसंबर - 12.40 डिग्री
- जनवरी - 12.60 डिग्री
- फरवरी - 13.81 डिग्री
फरवरी तक अच्छी ठंड पड़ेगी
"मौसम विभाग के लांग रेंज फोरकास्ट के मुताबिक इस साल छत्तीसगढ़ में फरवरी तक अच्छी ठंड पड़ेगी। महीने का तापमान औसत से एक डिग्री तक कम रहेगा।"
-एचपी चंद्रा, मौसम विज्ञानी लालपुर मौसम केंद्र
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38HVGin
https://ift.tt/3pvxer0