कोरिया जिले में राम वन गमन परिपथ पर विषाल बाईक रैली का आयोजन 14 दिसम्बर 2020 को...

कोरिया जिले में राम वन गमन परिपथ पर विषाल बाईक रैली का आयोजन 14 दिसम्बर 2020 को...

@कोरिया//सीएनबी लाईव।। 
राज्य षासन की मंषानुरूप राम वन गमन पथ पर पर्यटन रथ यात्रा और विषाल बाईक रैली का आयोजन 14 दिसंबर से किया जा रहा है। दिनांक 14 दिसम्बर 2020 को जिले के विकासखण्ड भरतपुर के सीतामढ़ी हरचैका से कोरिया जिले की सीमा टेमरी तक पर्यटन रथ यात्रा एवं बाईक रैली का आयोजन किया जायेगा।
 
कलेक्टर श्री एसएन राठौर ने इस आयोजन को सफल बनाने हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देषित किया है। पर्यटन रथ यात्रा एवं बाईक रैली का आयोजन राम वन गमन परिपथ पर हरचैका-घुघरा-छत्तौड़ा-गांगीरानी-सोनहत-देवगढ़ के नानभान से टेमरी के कोरिया जिले की सीमा करौंदामुड़ा नाला तक होगा। तत्पष्चात टेमरी से कोरिया जिले के बाइकिंग समूह द्वारा सूरजपुर जिले के बाइकिंग समूह को नेतृत्व हरतांतरण किया जायेगा।

कार्यक्रम विवरण के अनुसार प्रत्येक विश्राम स्थल से नया बाइकिंग समूह रैली में शामिल होगा और विश्राम स्थल में रैली पहुंचने के समय से 30 मिनट पूर्व से कार्यक्रम संचालित होगा। जिसमें रामायण पाठ, लोकगीत की प्रस्तुति जारी रहेगी।

इस संबंध में कलेक्टर श्री राठौर ने वन मण्डल बैकृुण्ठपुर एवं मनेन्द्रगढ़ के वनमण्डलाधिकारी, भरतपुर, सोनहत, बैकुण्ठपुर के अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तथा जनपद पंचायत भरतपुर, सोनहत, बैकुण्ठपुर के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र जारी कर आवष्यक दिषा निर्देष दिये हैं।

To Top