पढ़ना लिखना अभियान के तहत प्रदेशव्यापी असाक्षरों के चिन्हांकन और सर्वे का कार्य 14 से 19 दिसंबर तक किया जाएगा। इसके साथ-साथ सर्वे दल कक्षा संचालन के लिए स्वयंसेवी शिक्षक का भी चिन्हांकन करेंगे।
इस कार्य के लिए सर्वे टीम के सदस्य कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए घर-घर दस्तक देगी और 15 वर्ष से अधिक असाक्षरों की खोज करेगी। सर्वेदल द्वारा पूरी तन्मयता के साथ मैचिंग-बैचिंग कार्य अर्थात ‘कौन-किसको-कहां पढ़ाएगा‘ को भी पूरा कर लिया जाएगा। ग्राम पंचायत एवं मोहल्ला-पारा में असाक्षरों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी शिकरत करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oQfypJ
https://ift.tt/38dujN1