असाक्षरों की पहचान करेंगे 14 से 19 तक

असाक्षरों की पहचान करेंगे 14 से 19 तक

Avinash

पढ़ना लिखना अभियान के तहत प्रदेशव्यापी असाक्षरों के चिन्हांकन और सर्वे का कार्य 14 से 19 दिसंबर तक किया जाएगा। इसके साथ-साथ सर्वे दल कक्षा संचालन के लिए स्वयंसेवी शिक्षक का भी चिन्हांकन करेंगे।

इस कार्य के लिए सर्वे टीम के सदस्य कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए घर-घर दस्तक देगी और 15 वर्ष से अधिक असाक्षरों की खोज करेगी। सर्वेदल द्वारा पूरी तन्मयता के साथ मैचिंग-बैचिंग कार्य अर्थात ‘कौन-किसको-कहां पढ़ाएगा‘ को भी पूरा कर लिया जाएगा। ग्राम पंचायत एवं मोहल्ला-पारा में असाक्षरों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी शिकरत करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3oQfypJ
https://ift.tt/38dujN1
To Top