नवंबर की तुलना में दिसंबर में 14% मरीज ज्यादा, ठीक होने वाले 11% कम...

नवंबर की तुलना में दिसंबर में 14% मरीज ज्यादा, ठीक होने वाले 11% कम...

Avinash


बिलासपुर में भी अब ठंड के साथ कोरोना की रफ्तार में थोड़ी तेजी आई है। ठीक होने वालों का ग्राफ गिरा है। नवंबर के मुकाबले दिसंबर में 14.45 फीसदी लोग ज्यादा कोविड की चपेट में आए हैं। ठीक होने वालों की संख्या घटी है। दिसंबर में 11.25 फीसदी लोग कम ठीक हुए हैं। नवंबर के शुरुआती 19 दिनों में 1724 मरीज मिले तो 2313 ठीक हुए। 18 मरीजों की मौत हुई थी। 19 दिनों में 2016 लोग संक्रमित हुए। इतने ही दिनों में 2053 लोग कोविड से ठीक हुए हैं। 16 मरीजों की जान गई है।

ठीक होने वालों की संख्या 16938 पहुंची
होईकोर्ट, पुलिसकर्मी, रेल कर्मचारी सहित अन्य लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। राजकिशोर नगर, सरकंडा, मध्य-नगरी चौक, अज्ञेय नगर, सांई वाटिका, मित्र विहार कालोनी, ग्रीन पार्क, विजय नगर, उसलापुर, खमतराई, शिक्षक कालोनी, तिफरा, पुराना हाईकोर्ट, सीजी प्लाजा बिलासपुर, सकरी, श्री नगर, शिवनगर, शनिचरी, सेमरा, पुरानी बस्ती, इमलीपारा, सीआईएसएफ जांजी लाइन सीपत, बजरंग चौक खैरा, किशन परसदा, अभिषेक विहार, मंगला, अभिषेक परिसर, दुर्गा चौक, आरपीएफ कालोनी, हाईकोर्ट, तिफरा, विनोवा नगर, विजयापुरम, शुभम विहार, आरके नगर, एकता कालोनी, बंधवापारा सरकंडा, नारियल कोटी, जला-राम मंदिर, दीनदयाल कालोनी, ईदगाह चौक, गोकुल धाम, 27 खोली, चांटीडीह सहित अन्य इलाकों में मरीज मिले हैं।

महीने का 9वां दिन जब मौत का आंकड़ा शून्य
जिले में शनिवार को कोरोना से दम तोड़ने वालों के आंकड़े शून्य रहे। महीने का 9वां दिन राहतभरा बीता जब कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई। अब तक 272 मरीज जिंदगी की जंग हार चुके हैं। शहर के अस्पतालों में बाहरी जिले के दो मरीजों ने दम तोड़ा है। कोविड अस्पताल में अकलतरा जांजगीर के रहने वाले 53 वर्षीय मोतिलाल मानसर की मौत हुई। इसी अस्पताल में जैजैपुर के निवासी 85 वर्षीय बाबूलाल ने अंतिम सांस ली।

जिले में कुल केस 18 हजार प्लस : शनिवार को जिले में 115 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई। सबसे ज्यादा 75 मरीज शहर में मिले हैं। वहीं 39 रोगी ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले हैं। बिल्हा 11, कोटा 13, मस्तूरी 10 और तखतपुर में 5 लोग कोविड की चपेट में आए हैं। अब तक कुल मरीजों की संख्या 18104 हो गई है। दिनभर में 165 लोगों ने कोरोना को हराया और डिस्चार्ज हुए।


To Top