छत्तीसगढ़ में रविवार को कोरोना के 825 नए संक्रमित मिले हैं, जिसमें रायपुर के 134 केस शामिल है। पिछले 24 घंटे में राजधानी में 2 समेत प्रदेश में कोरोना से 18 मरीजों की मृत्यु हुई है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि रविवार को आमतौर से जांच कम होती है, इसलिए पाॅजिटिव केस कम ही आते हैं। इसे पैमाना नहीं माना जा सकता। सोमवार को वर्किंग डे रहेगा। उस दिन जांच ज्यादा होगी, इसलिए संक्रमण की वास्तविक संख्या तभी पता चलेगी। दूसरी ओर प्रदेश में 9 दिसंबर के बाद ब्रिटेन से आए 52 में से 26 लोगों की कोरोना रिपोर्ट अब तक निगेटिव आई है। रायपुर में आया शख्स जो ट्रेस नहीं हो पाया था, उसे रविवार को ट्रेस कर लिया गया है। उसका सैंपल लिया गया है, जिसकी रिपोर्ट आज आ सकती है। अभी तक केवल चार ही लोग कोरोना संक्रमित निकले हैं। इनके सैंपल पहले ही पुणे भेजे जा चुके हैं। जबकि 36 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है।
रायपुर में 134 और प्रदेश में 825 नए संक्रमित, ब्रिटेन से आए 52 में से 26 कोरोना निगेटिव...
December 28, 2020
Tags
Share to other apps