शुक्रवार को जिले में 126 कोरोना संक्रमित मिले। 10 दिसंबर के बाद आज भी कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई। शहरी इलाकों के साथ ग्रामीण लोग भी कोविड की चपेट में आ रहे हैं। शुक्रवार को मिले मरीजों में 39 रोगी शहर के अलग-अलग इलाकों से हैं।
पंजरी प्लांट से 3 , चक्रधर नगर 2 , पुलिस लाइन उर्दना से 2, केलो विहार 2, डीवीडीएस आफिस से 2, आशीर्वादपुरम कानोनी से 2, छोटे अतरमुड़ा से 2, किरोड़ीमल नगर से 3, से संक्रमित मिले हैं। अन्य ब्लाकों में सारंगढ़ से 21 ,बरमकेला से 11, तमनार से 10, खरसिया से 8 , लैलूंगा से 8 मरीज शामिल हैं। नए मरीजों को मिलाकर जिले में कोरोना के कुल मामले 21 हजार 275 हैं।
शुक्रवार को दिनभर में 89 मरीज डिस्चार्ज हुए। इन्हें मिलाकर ठीक होने वालों की संख्या 19 हजार 957 हो गई। 1053 एक्टिव मरीजों का इलाज जारी है। शुक्रवार को दिनभर में 1641 लोगों की कोरोना जांच हुई। सबसे ज्यादा 1020 एंटीजन टेस्ट हुए हैं। 519 आरटी-पीसीआर और 102 लोगों ने ट्रूनेट जांच कराई है।