106 नए कोरोना पॉजिटिव... 151 डिस्चार्ज सबसे ज्यादा 57 मरीज शहरी क्षेत्रों से मिले...

106 नए कोरोना पॉजिटिव... 151 डिस्चार्ज सबसे ज्यादा 57 मरीज शहरी क्षेत्रों से मिले...

Avinash

गुरुवार को दिनभर में 2111 लोगों की जांच में 106 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नए मरीजों को मिलाकर जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 16413 पर जा पहुंची। सबसे ज्यादा 57 मरीज शहरी इलाकों में मिले हैं। बिल्हा 11, कोटा 15, मस्तूरी 16 तखतपुर 6 और एक मरीज दूसरे जिले का है लेकिन शहर के अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। गुरुवार को हाईकोर्ट कर्मी, रेलकर्मी, पुलिस कर्मी सहित अन्य लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

जयंत नगर, अशोक नगर, प्रियदर्शनी नगर, संजय अपार्टमेंट, गंगा नगर, यदुनंदन नगर, कश्यप कालोनी, देवरीखुर्द, जयरामनगर, बरतोरी, हाईकोर्ट, रेलवे कालोनी, अश्मा सिटी, रामा ग्रीन सिटी, आर्शीर्वाद वैली, हर्ष आशियाना जरहाभाठा, मुक्तिधाम चौक कपिल नगर, तिफरा, उसलापुर, आरबी अस्पताल, अभिलाषा परिसर, पटेल पारा, विद्या नगर, क्रांति नगर, ओम नगर, मोपका, सोनगंगा कालोनी, गीतांजली सिटी सहित अन्य इलाकों में मरीज मिले हैं।

गुरुवार को 151 मरीजों ने कोरोना से जीतकर डिस्चार्ज हुए तो ठीक होने वालों की संख्या 15325 पर जा पहुंची। गंगा नगर में खान परिवार में दो लोग कोविड की चपेट में आए हैं। इनकी उम्र 30 और 25 वर्ष है। यदुनंदन नगर में साहू परिवार में 28, 52 और 58 वर्षीय तीन की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। तिफरा में 62, 27 और 55 साल के तीन मरीज एक ही परिवार में मिले हैं।

गुरुवार को जिले में कोई मौत नहीं

गुरुवार को जिले में मौत के आंकड़े शून्य रहे। राहत भरे दिन के बाद जिले में अब तक कुल मौतों की संख्या 260 है। लेकिन शहर के अस्पताल में दूसरे जिले के एक मरीज ने दम तोड़ा है। जांजगीर के रहने वाले 65 वर्षीय गणेश राम ने महादेव अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ा है।



To Top