@अंबिकापुर//सीएनबी लाईव।।
राजीव गांधी शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय अंबिकापुर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई क्रमांक 1 के स्वयं सेवकों के द्वारा ब्लू ब्रिगेड के तहत कार्य किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एस के त्रिपाठी एवं रासेयो के कार्यक्रम अधिकारी प्रो. सुनील अग्रवाल के निर्देशानुसार आज ब्लू ब्रिगेड योजना के द्वारा राइस मिल के पास छोटी सी बस्ती में जाकर वहां के लोगों से मिलकर बहुत सी जानकारी प्रदान की गई। जैसे मास्क का उपयोग करे, अपने आस पास में सफाई रखें जिससे आप सभी लोग बीमारी से बचें और वहाँ के छोटे बच्चो को शिक्षा के बारे बताया गया। साथ ही वहाँ के बच्चों को शिक्षा का महत्व भी समझाया। उक्त कार्यक्रम में महाविद्यालय के रासेयो के स्वयंसेवक उपस्थित रहे जिसमे रचित मिश्रा, प्रांजल शर्मा, रणवीर सिंह, रोहित जैन आदि।