
राजातालाब स्थित बीपी पुजारी स्कूल की तस्वीर अब पहले से एकदम जुदा नजर आ रही है। स्कूल की बिल्डिंग का 1 करोड़ 36 लाख रुपए की लागत से रिनोवेशन किया जा रहा है। यलो कलर की पुरानी बिल्डिंग को रिनोवेशन के तहत अट्रैक्टिव लुक दिया गया है। पहली से 12वीं तक के स्टूडेंट्स के लिए यहां 18 स्मार्ट क्लासरूम बनाए गए हैं। साइंस प्रैक्टिकल के लिए हाईटेक लैब के साथ यहां कंप्यूटर लैब और लाइब्रेरी भी बनाई गई है। स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के लिए ग्राउंड भी बनाया जा रहा है। इसी सत्र से यहां इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई होगी।
18 स्मार्ट क्लासरूम, सभी में प्रोजेक्टर, वॉल पेंटिंग
प्रोजेक्ट के तहत हर क्लासरूम में प्रोजेक्टर लगाया जाएगा। क्लास रूम में वाॅलपेंटिंग भी की गई है। प्राइमरी के स्टूडेंट्स के रूम में कार्टून के साथ ही सर्कल, स्क्वेयर, ट्राइंगल जैसी आकृतियां भी बनाई गईं हैं। गैलरी की दीवारों पर भी पेंटिंग की गई है।
90 प्रतिशत काम पूरा, बाउंड्रीवॉल बनने के बाद लैब में रखेंगे इक्विपमेंट
रिनोवेशन का काम 90 प्रतिशत का पूरा हो गया है। क्लासरूम बन गए हैं। लाइब्रेरी और लैब भी तैयार हैं। सुरक्षा के कारण लैब में अभी इक्विपमेंट नहीं रखे गए हैं। इसी तरह क्लासरूम में प्रोजक्टर भी नहीं लगाए गए हैं। यहां सिर्फ बाउंड्रीवाॅल बनाने और फिनिशिंग का काम बाकी है। बाउंड्रीवाॅल बनने के बाद ही क्लास और लैब में सारे इक्विपमेंट लगाए जाएंगे।
लाइब्रेरी में सिलेबस के साथ जेईई जैसे टेस्ट की बुक्स भी
स्कूल की प्रिंसिपल अंजू सूद ने बताया कि लाइब्रेरी में पहली से लेकर 12वीं क्लास तक की सारी बुक्स अवेलेबल रहेंगी। साथ ही कॉम्पिटीटिव एग्जाम की बुक्स भी रहेंगी। 12वीं क्लास के बाद हायर एजुकेशन के लिए होने वाले नीट, जेईई जैसे एंट्रेंस एग्जाम की तैयारी की किताबें भी लाइब्रेरी में रखेंगे। स्टूडेंट्स को इन एग्जाम्स की तैयारी भी करवाई जाएगी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33NY5Xc
https://ift.tt/2Jtn7E8