खाद्य मंत्री अमरजीत भगत 06 को पहुंचे लखनपुर... क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से की मुलाक़ात...

खाद्य मंत्री अमरजीत भगत 06 को पहुंचे लखनपुर... क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से की मुलाक़ात...


@सत्यम साहू//लखनपुर।। 
छत्तीसगढ़ के खाद्य मंत्री अमरजीत भगत 6 दिसंबर दिन रविवार को लखनपुर पहुंच शैलेंद्र गुप्ता  के पुत्र के शादी समारोह में शामिल होते हुए लखनपुर राज परिवार के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष लाल अजीत प्रताप सिंहदेव तथा लखनपुर जनपद उपाध्यक्ष अमित सिंह देव के निवास में पहुंचकर उनसे सौजन्य मुलाकात की तथा खाद्य मंत्री ने काँग्रेस जिला उपाध्यक्ष लाल अजित  प्रताप सिंह देव से उनके स्वास्थ्य के बारे में हालचाल पूछा साथ ही पार्टी संबंधी विषयों पर चर्चा की गई इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता नरेंद्र पांडे सतेन्द्र राय, राम सुजान द्विवेदी, मुन्ना पांडे ,अमित बारी, मकसूद हुसैन ,मुकेश सिंह, संतोष साहू लखनपुर सरपंच ब्लॉक अध्यक्ष प्रयाग सिंह सहित कांग्रेसी कार्यकर्ता मौजूद रहे।

To Top