सूरजपुर SP राजेश कुकरेजा की उपस्थिति में एसईसीएल द्वारा आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह का हुआ समापन...

सूरजपुर SP राजेश कुकरेजा की उपस्थिति में एसईसीएल द्वारा आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह का हुआ समापन...

@बिश्रामपुर//सीएनबी लाईव।। 

स्थानीय आफिसर्स क्लब में एसईसीएल द्वारा आयोजित सतर्कता जागरूकता सप्ताह कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथि सूरजपुर एसपी राजेश कुकरेजा ने कहा करप्शन हमारे  दैनिक जीवन को प्रभावित कर रहा है,नैतिकता के खिलाफ नियम विरुद्ध किया गया कार्य करप्शन की श्रेणी में आता है। एसपी कुकरेजा ने कहा कि हम नियम से चलते हुए दिए गए कार्य को समय पर कर करप्शन से बच सकते है।उन्होंने कहा कि अपना कार्य समय पर न करना व समाज व शासन के मूलभावना के विपरीत कार्य आचरण करना ये सभी करप्शन की ही श्रेणी में आता है।उन्होंने उपस्थित जनों को समय पर अपना कार्य ईमानदारी के साथ करने की सिख देते हुए जनभावनाओं का ख्याल रखने ताकीद की और कहा कि हमें एकाएक तो नही धीरे धीरे अपने कार्य वआचरण में परिवर्तन के जरिए करप्शन को खत्म करने प्रयास करना शुरू कर देना चाहिए तभी ऐसे कार्यक्रमो की सार्थकता साबित होगी।समापन समारोह कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रगान व कोल इंडिया कार्पोरेट गीत के साथ हुई ततपश्चात मुख्य अतिथि एसपी राजेश कुकरेजा व अन्य अतिथियों ने लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के छाया चित्र पर माल्यार्पण पश्चात दीप प्रज्वलित कर किया ।महाप्रबंधक झा ने मुख्य अतिथि को शाल श्रीफल स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय महाप्रबंधक  बीएन झा ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरदार पटेल की जयंती पर प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला सतर्कता जागरूकता कार्यक्रम में इस बार सतर्क भारत समृद्ध भारत का थीम दिया गया है उन्होंने कहा की करप्शन का अर्थ व्यापक है,आज पूरा विश्व इसकी चपेट में है।करप्शन के रोकथाम के लिए कई बार कानून बने कानूनों का संशोधन हुआ।करप्शन पर अंकुश लगाने कार्यो में पारदर्शिता लाने   राइट टू इन्फोर्मेशन एक्ट लाया गया बाबजूद इसके हम आज आए दिन करप्शन की नई नई खबरों को सुनते हैं।उन्होंने कहा कि हमे स्वयं जागरूक होकर करप्शन के रोकथाम के लिए प्रयास करना होगा और इसकी शुरुआत भी खुद से ही करनी होगी।जीएम ने कहा कि आज के काम को आज ही खत्म कर कल पर न छोड़े अपने कार्य को ईमानदारी पूर्वक व अपना समझ कर करेंगे नैतिकता बरतेंगे तो काफी हद तक करप्शन थम जाएगा।उन्होंने कई उदाहरण देकर करप्शन से बचने के तरीके भी बताए।आफिसर्स एसोसिएशन के वीपी सिंह ने  करप्शन के खिलाफ कठोर कानून बनाने और उसका शख़्ती से पालन करने की आवश्यकता जताई।उन्होंने इसे पाठ्यक्रम में शामिल करने की मांग कर कहा कि हम बच्चो को करप्शन के खिलाफ आरम्भ से ही शिक्षा के माध्यम से उन्हें बताएंगे तो इसका उनके जीवन मे गहरा प्रभाव पड़ेगा और इसके रोकथाम में काफी हद तक मदद मिलेगी।उन्होंने कहा कि करप्शन के कारण आज अमीर और अधिक अमीर व गरीब और गरीब बनता जा रहा है।कार्यक्रम को जेसीसी सदस्य महेंद्र लांडे,देवेन्द्र मिश्रा,जेपी पांडेय,पंकज गर्ग सहित अन्य लोगो ने भी सम्बोधित कर अपने अपने विचार रखे सीटू के जेपी पांडेय ने कहा कि कार्यक्रमो में हम बड़ी बड़ी बातें करते है लेकिन अपने कार्य को ईमानदारी से नही करते बिश्रामपुर क्षेत्र की स्थिति बयान करते श्री पांडेय ने कहा कि क्षेत्र में कई लोग  नेतागिरी अथवा अपने पकड़ की धौस पर बिना काम किए लम्बे समय से वेतन उठा मौज कर रहे हैं जबकि काम करने वाले ब्यक्ति को ये लोग हे दृष्टि से देखते है उसे बेवकूफ समझते है। क्षेत्रीय अधिकारी भी मेहनतकश की कद्र नही करते इन सब बातों पर ध्यान देने किसी को फुर्सत नही है।ऐसे में करप्शन आखिर कैसे रुकेगा।सत्ताईस अक्टूबर से दो नवम्बर तक चले जागरूकता कार्यक्रम में आयोजित विविध प्रतियोगिताओं के प्रतिभागीयो को इस दौरान पुरस्कृत किया गया।कार्यक्रम में स्वागत उद्बोधन एपीएम जीएस राव ने दिया संचालन सुब्रत पाल ने किया।कार्यक्रम में  डिप्टी जीएम पीसी साहू,सहक्षेत्र प्रबंधक कुमदा एके सिंह,बीके चौधरी,संजय सिंह,आरके सैनी,डीके गुप्ता,आरके तिवारी,बलराम हेम्ब्रम ,संजय भाईलाल समेत अन्य अधिकारी कर्मचारी प्रतिभागी स्कूली बच्चे उपस्थित थे।




To Top