निर्माणाधीन तीन मंजिलें भवन से गिरी महिला, हालत गंभीर

निर्माणाधीन तीन मंजिलें भवन से गिरी महिला, हालत गंभीर

Avinash

जिला मुख्यालय जांजगीर के लिंक रोड में निर्माणाधीन तीन मंजिला भवन से शनिवार को एक मजदूर महिला गिर गई। महिला को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से उसे सिम्स रेफर कर दिया गया। मनोज अग्रवाल द्वारा लिंक रोड में कृष्णा प्लाजा का निर्माण किया जा रहा है। उस निर्माणाधीन भवन के तीसरी मंजिल पर शनिवार को काम चल रहा था।

यहां काम करने के लिए बलौदा थाना क्षेत्र के भिलाई से एक महिला जानकी बाई(30 वर्ष) पति अनुप केंवट काम करने आई थी। काम के दौरान वह तीसरी मंजिल से नीचे गिर गई। इसकी सूचना मनोज अग्रवाल ने डायल 112 को दी। सूचना पर आरक्षक अजय चतुर्वेदी, चालक दिनेश बरेठ पहुंचे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3mien1r
https://ift.tt/3o60fca
To Top