कबाड़ दुकान संचालक ने रिक्शा वाले पर रॉड से हमला कर दिया। इससे उसे चोंटे आई। घटना सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में हुई। मगरपारा मरीमाई मंदिर निवासी संतोष श्रीवास पिता सुखीराम 38 वर्ष रिक्शा चलाता है। 12 सितंबर को कबाड़ संचालक छोटू पांडेय का नौकर खोटली व अन्ना उसके रिक्शा में कबाड़ ले जाकर खपरगंज के कबाड़ी के पास बेचे थे और रिक्शा का किराया दिए थे। 13 सितंबर की शाम संतोष करीब 4 बजे पुराना बस स्टेंड दूध लेने जा रहा था। वह छोटु पांडेय के कबाड़ दुकान के सामने पहुंचा था। छोटु पांडेय ने उसे बुलाया और दुकान का समान ले जाने का आरोप लगाते हुए खोटली के साथ मिलकर रॉड से हमला कर दिया। इससे उसे चोंटे आई। घटना के बाद वह सिटी कोतवाली थाने पहुंचा। पुलिस ने उसे इलाज के लिए सिम्स भेजा था। सिम्स पहुंचने पर वहां कुछ लोगो ने करोना का डर दिखाया तो वह डरकर बिना इलाज कराए ही भाग निकला। सोमवार को उसने सिटी कोतवाली थाने में जाकर रिपोर्ट दर्ज कराई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3knEnXA
https://ift.tt/3eMt7mj