प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेश पर 1 दिसंबर से शुरू हो रहे धान खरीदी के संबंध में संगठन से जुडे लोगों को उक्त धान खरीदी के कार्यो में पूरी पारदर्शिता बरती जाने तथा किसानों को समुचित सुविधा मुहैया कराने शासन-प्रशासन से समन्वय स्थापित करते हुए धान खरीदी के कार्य का क्रियान्वयन करने केंद्रवार प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।
जिला कांग्रेस प्रवक्ता सुनील गोस्वामी ने बताया कि जिलाअध्यक्ष सुभद्रा सलाम द्वारा सभी ब्लॉक अध्यक्षों से रायशुमारी कर जिले के सम्मानित जनप्रतिनिधि तथा कांग्रेस के सक्रिय पदाधिकारी कार्यकर्ताओं को चिन्हाकिंत करते हुए धान खरीदी केंद्रों में प्रभारी का दायित्व प्रदान किया है। किसानों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न हो उसे विशेष ध्यान रखते हुये सुविधा प्रदान करने में शासन-प्रशासन के बीच एक कड़ी के रूप में भूमिका अदा करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lhJby9
https://ift.tt/2KSkzQ7