पीएलजीए की वर्षगांठ मनाने नक्सलियों ने बड़ी संख्या में लगाए पोस्टर

पीएलजीए की वर्षगांठ मनाने नक्सलियों ने बड़ी संख्या में लगाए पोस्टर

Avinash

काफी दिनों बाद एक बार फिर नक्सलियों ने अपनी उपस्थित पालनार-समेली के बीच दिखाई है। नक्सलियों ने अपनी उपस्थित दर्ज करवाते हुए पालनार-समेली के बीच बड़ी संख्या में बैनर पोस्टर लगा पीएलजीए की 20 वीं वर्षगांठ मनाने का आह्वान किया गया है। नक्सली हर साल 2 से 8 दिसम्बर के बीच पीएलजीए सप्ताह मानते हैं।

इस दौरान नक्सली वारदातों को अंजाम देते हैं और पीएलजीए सप्ताह के दौरान अपने संगठन को मजबूत करते हैं। नक्सलियों ने बैनर पोस्टरों में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों को गुलाम बताया है और नए कैम्पों का विरोध किया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
नकुलनार. पालनार-समेली के बीच लगे नक्सली बैनर और पोस्टर।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/36jZhTD
https://ift.tt/2KRYZv6
To Top