राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने नेटवर्क की समस्या को लेकर केंद्रीय संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद को पत्र लिखा है। उन्होंने केंद्रीय मंत्री ने नेटवर्क एवं इंटरनेट सुविधा में सुधार एवं विस्तार के लिए संबंधित को आदेश देने का अनुरोध किया है। नेताम ने अपने पत्र में बलरामपुर के रामानुजगंज में बीएसएनएल और अन्य दूरसंचार कंपनियों के कमजोर नेटवर्क का उल्लेख किया है। उन्होंने लिखा कि उनके गृह ग्राम सनावल और रामचंद्रपुर के आसपास नेटवर्क की स्थिति और भी ज्यादा दयनीय है। कोरोना 19 के कारण विद्यार्थी ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं लेकिन कमजोर नेटवर्क के कारण विद्यार्थियों की ऑनलाइन शिक्षा प्रभावित हो रही है। उन्होंने पालकों को होने वाली कठिनाइयों और क्षेत्र में व्यापार प्रभावित होने का भी उल्लेख किया है। बता दें कि नेताम पिछले कई सालों से जिले में नेटवर्क की समस्या को उठा रहे हैं। विभागीय अफसरों को भी वे अपनी समस्या बता चुके हैं लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3pRoBYS
https://ift.tt/37ee0z1