
कभी-कभी खुद का मोबाइल दूसरे को बात करने के लिए देना भारी पड़ जाता है। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में ऐसे ही एक मामले में कुछ लोगों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी। उसे लात-घूंसों और हॉकी-डंडों से इतना पीटा कि बेहोश हो गया। करीब 10 दिन तक अस्पताल में भर्ती रहा। युवक का मोबाइल लेकर पड़ोसी किसी से गाली-गलौच कर रहा था। आरोपी पहुंचे तो पड़ोसी भाग निकला।
जानकारी के मुताबिक, दीन दयाल मंगला निवासी विकास मानिकपुरी प्राइवेट जॉब करता है। वह 5 नवंबर को रात करीब 11.30 बजे तेलीपारा से घर लौट रहा था। तभी रास्ते में पड़ोस में रहने वाला गोलू खान मिल गया। उसने विकास से उसका मोबाइल बात करने के लिए मांगा। इसके बाद काफी देर तक किसी से गाली-गलौच करता रहा। तभी कार में 3-4 लोग पहुंचे तो विकास को मोबाइल वापस कर गोलू भाग गया।
गोलू के बड़े भाई ने ही रात को घर जाकर विकास के परिजनों को दी सूचना
कार सवारों ने आते ही विकास को गालियां देने लगे। लात-घूंसों और डंडे-हॉकी से उसे पीटा। चोट लगने से विकास बेहोश हो गया। थोड़ी देर बाद होश आया तो अपने घर गया और सो गया। उसी रात गोलू का भाई विकास के घर पहुंचा और परिजनों को घटना की जानकारी दी। फिर सिम्स अस्पताल लेकर गए, वहां से रायपुर रेफर कर दिया गया। वहां से डिस्चार्ज होने के बाद एफआईआर दर्ज कराई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2V1Um3b
https://ift.tt/379l3IS