एमबीए में 50 सीटों पर प्रवेश के लिए आज से दस्तावेज होंगे जमा...

एमबीए में 50 सीटों पर प्रवेश के लिए आज से दस्तावेज होंगे जमा...

Avinash
@छत्तीसगढ़//सीएनबी लाईव।।
गुरु घासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी की प्रबंध एवं वाणिज्य विद्यापीठ के अंतर्गत प्रबंध अध्ययन विभाग में संचालित दो वर्षीय पाठ्यक्रम एमबीए की 50 सीटों के लिए प्रवेश कार्यक्रम जारी किया गया है। मंगलवार को यूनिवर्सिटी के विभाग से आवेदनकर्ताओं को दस्तावेज भेजने की जानकारी दी गई। आवेदनकर्ता 4 से 11 नवंबर तक विभाग को अपना दस्तावेज भेज सकते हैं। इसके बाद दस्तावेजों का परीक्षण कर यूनिवर्सिटी 19 नवंबर को प्रथम मेरिट सूची की घोषणा करेगी। पहली मेरिट सूची में जिन छात्रों का नाम आएगा वे यूनिवर्सिटी में 20 से 23 नवंबर तक शुल्क पटा सकते हैं। द्वितीय मेरिट सूची 24 नवंबर को जारी होगी। इसका शुल्क 25 से 27 नवंबर तक पटाना है। अगर सीट खाली रही तो तीसरी मेरिट सूची यूनिवर्सिटी 28 नवंबर को जारी करेगी। इन छात्रों को 1 से 2 दिसंबर तक शुल्क पटाना होगा। कक्षाएं 1 दिसंबर से शुरू हो जाएंगी। अधिक जानकारी छात्र यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से ले सकते हैं।


To Top