@धीरज सिंह // अंबिकापुर।।
कानफीडरेशन आफ आल इंडिया ट्रेडर्स ने मंगलवार को अपरान्ह 4 बजे अम्बिकापुर स्थित भजनाश्रम में एक बैठक आहुत कि है जिसमे सरगुजा के समस्त व्यापारियों एवं व्यापारीक संगठनों को बुलाया गया है, इस बैठक में प्रदेश के पदाधिकारी सामिल हो रहे हैं।बैठक में आगामी व्यापारीक सिजन में आने वाले चुनौतियों पर चर्चा किया जाएगा साथ ही व्यापारियों को स्थानीय क्षेत्रों में किन दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उसके संदर्भ में चर्चा किया जाना है। सरगुजा कैट के द्वारा किए गए कार्यों की भी समीक्षा की जाएगी। इस बैठक में सभी व्यापारी बंधु अपेक्षित हैं।